लॉकडाउन में गरीबों को मिली राहत, सरकार ने बढाया मनरेगा वेतन


 


 


नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून MNREGA) के कामगारों के वेतन में 20 रुपये का इजाफा किया है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इसी हफ्ते मनरेगा के वेतन और मटीरियल एरियर के रूप में 4,431 करोड़ रुपये जारी किए हैं. अब तक सरकार मनरेगा मजदूरों को रोज की मजदूरी के तौर पर 182 रुपये देती थी, जो अब बढ़कर 202 रुपये हो गया है. कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में 14 अप्रैल तक घोषित लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को राज्य के 27.5 लाख श्रमिकों के बैंक खातों में सीधे 611 करोड़ रुपये भेज दिए हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां अपने सरकारी आवास कालिदास मार्ग पर मनरेगा योजना के तहत आयोजित कार्य म में राज्य के 27.5 लाख श्रमिकों के बैंक खाते में सीधे 611 करोड़ रुपये भेज दिए. इसके साथ ही योगी ने बहराइच, वाराणसी, सोनभद्र और देवरिया के चार श्रमिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और उन्हें योजना की जानकारी भी दी. योगी ने कहा, भारत सरकार उन्हें प्रतिमाह तीन महीने तक एक किलो दाल व उज्जवला योजना के अंतर्गत रसोई गैस के सिलेंडर सभी परिवारों को तीन माह तक निःशुल्क उपलब्ध करवाने की भी कार्रवाई कर रही है. प्रदेश सरकार ने भी 80 लाख से अधिक मनरेगा श्रमिकों के लिए निःशुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि 80 करोड़ गरीबों को पूरे देश में इन योजनाओं से लाभान्वित करने में यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनधन योजना में जिन महिला लाभार्थियों के खाते हैं, उन सभी को 500 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त धनराशि मिलेगी. इसके अलावा वृद्धावस्था, निराश्रित महिला व दिव्यांगजन पेंशन में भारत सरकार एक हजार रुपये प्रतिमाह उन्हें तीन माह तक उपलब्ध कराएगी. योगी ने कहा, विगत तीन वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश ने मनरेगा में मानव दिवस के सृजन में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 2016-17 में कुल 15 करोड़ 69 लाख मानव दिवस सृजित किए गए थे, जबकि 2019-20 में 24 करोड 32 लाख मानव दिवस मनरेगा के अंतर्गत रोजगार सृजन के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं।' इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथः गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. देश संक्रमितों का आंकड़ा 1400 के करीब पहुंच गया है और 40 लोग दम तोड़ चुके हैं. वहीं दुनिया में 7 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के सं मण से जूझ रहे हैं. वहीं मरने वालों की तादाद 37 हजार लोग मारे जा चुके हैं।